By: एबीपी न्यूज़/एजेंसी | Updated at : 04 Oct 2018 03:56 PM (IST)
मुंबई: 'सुई धागा - मेड इन इंडिया' के लिए सराही जा रहीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी सभी प्रोजेक्ट को लेकर आश्वस्त रहती हैं, उनका कहना है कि अगर उनकी इस फिल्म या उनके किरदार की सराहना नहीं होती, तो उन्हें बुरा लगता. यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित और शरत कटारिया द्वारा निर्देशित फिल्म मेक इन इंडिाय के बारे में, जिससे देश तेजी से प्रगति की ओर जा सकता है. फिल्म के मुख्य सितारों वरुण और अनुष्का दोनों की सराहना की जा रही है.
अनुष्का ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि फिल्म न केवल सफल हुई, बल्कि इसे लोगों का बहुत प्यार भी मिला है और यह हमारे लिए सर्वोपरि है. मुझे हमेशा विश्वास था कि यह फिल्म जनता तक पहुंचेगी. मुझे खुशी है कि वरुण और मेरा प्रयास फिल्म के लिए कारगर रहा और हम 'सुई धागा' जैसी सफल फिल्म का हिस्सा हैं."
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जब मैं इस तरह के अनोखे काम करती हूं या मैं इस तरह की तथाकथित 'जोखिम भरी' भूमिकाएं निभाती हूं और ये अच्छा करती हैं, तो इससे मुझे दर्शकों की पुष्टि मिलती है कि मैं सही फिल्में चुन रही हूं और आगे भी ऐसा ही करती रहूंगी."
अनुष्का ने कहा, "अगर 'सुई धागा' जैसी फिल्म को सराहा ना जाता तो मुझे बुरा लगता और हैरानी होती."
न्यूयॉर्क में गिरफ्तार हुईं नरगिस फाखरी की बहन आलिया, EX बॉयफ्रेंड और उसकी गर्लफ्रेंड की हत्या का आरोप
Zero se Restart करेंगे विक्रांत मैसी, रिटायरमेंट की खबरें गलत! कहीं PR के चक्कर में तो नहीं फंस गए एक्टर? नेटिजंस दे रहे हिंट
पीएम मोदी ने देखी Vikrant Massey की The Sabarmati Report, गोधरा कांड पर बनी है फिल्म
राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी केस में अब मुश्किलों में घिरीं गहना वशिष्ठ, ED ने भेजा एक्ट्रेस को समन
विक्रांत मैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ देखी 'द साबरमती रिपोर्ट', कहा - ‘मेरी लाइफ का ये हाई प्वाइंट है’
दिल्ली में 3220 नए वकीलों को 10 लाख का टर्म इंश्योरेंस देने का फैसला, सीएम आतिशी ने किया ऐलान
सिख परिवार में पैदा हुए इस लड़के ने एक्टिंग के जुनून में कटवा दिए थे बाल, फिर परिवार ने दे डाली थी ये सजा
IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, कोच गौतम गंभीर की वापसी पर आ गया बहुत बड़ा अपडेट?
क्यों होती है फूड एलर्जी, क्यों किसी खाने से शरीर में शुरू हो जाती है दिक्कतें